UP News: मीरघाट पर गंगा में नहाते समय युवक की डूबकर मौत, दोस्तों संग आया था दर्शन

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीर घाट पर शनिवार को गंगा नदी में नहाते समय अचानक पैर फिसलने से एक युवक गहरे पानी में डूब गया। युवक के साथियों के शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ, जल पुलिस व स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को गंगा नदी से बाहर निकाला। तब त​क उसकी सांसे थम चुकी थीं। मृतक की शिनाख्त ​सिधौली, जनपद सीतापुर निवासी सुमित अवस्थी (24) पुत्र सुधीर अवस्थी के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी है।

यह भी पढ़ें | Article: जब सईंयाँ भए कोतवाल,अब डर काहे का-भारत के वैश्विक जीरो टॉलरेंस आतंकवाद मुहिम को झटका?

मूल रूप से सिधौली, जनपद सीतापुर निवासी सुमित अवस्थी प्रीति नगर, थाना मड़ियांव, जनपद लखनऊ में रहकर किसी दुकान में काम करता था। सुमित अपने तीन दोस्तों के साथ वाराणसी घूमने और दर्शन पूजन के लिए आया हुआ था। पूर्वाह्न में सुमित अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए मीरघाट पर पहुंचा। घाट पर नहाते समय सुमित गहरे पानी में समा गया। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि सुमित घाट पर लगे डीप बैरिकेडिंग के पार जाकर नहा रहा था। अंदाजा न मिलने पर गहरे पानी में डूब गया। अगर वह बैरिकेटिंग के अंदर नहाता तो शायद यह हृदय विदारक घटना न होती। दशाश्वमेध चौकी इंचार्ज अनुज तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता और भाई को घटना की सूचना दे दी गई है। परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गए है।

प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE, AKTU & PCI Approved) | Mob:- 9125018998, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2025-26 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उप्र | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें