UP News: बहराइच में तीन लोगों की मौत, बस और कार की टक्कर | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

बहराइच। बहराइच-नानपारा मार्ग पर थाना मटेरा क्षेत्र में बुधवार शाम कार व बस की आमने सामने हुई टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी। उप पुलिस अधीक्षक प्रद्युम्न सिंह ने संवाददाताओं से बताया कि बहराइच - नानपारा रोड स्थित टोल प्लाजा से पहले रघुनाथपुर मोड़ के पास कार और बस के बीच हुई टक्कर में कार सवार चार लोग घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें | UP News: क्रिकेटर कुलदीप यादव ने वंशिका से की सगाई | Naya Sabera Network

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल बहराइच लाया गया जहां अयोध्या जिले के निवासी अभय पांडे, विवेक तिवारी व विनोद श्रीवास्तव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि चौथे कार सवार रामकुमार यादव गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें बेहतर इलाज हेतु लखनऊ भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है। डीएसपी ने बताया कि घटना में बस सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। 

*रामअधार सिंह महाविद्यालय*   *_सम्बद्ध - वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर (कालेज कोड-800)_*   🏫 *बी.एस-सी. एजी. कृषि संकाय | बी.एस-सी. मैथ/वायो | बी.कॉम. वाजिज्य संकाय | बी.ए. कला संकाय*  &  *R.A.S. COLLEGE OF PHARMACY*  *सेहमलपुर, जलालपुर, जौनपुर*   *_COURSE OFFERED_*   *_D. Pharm | B. Pharm_*     *डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, प्रबंधक राम आधार सिंह महाविद्यालय एवं आरएएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी सेहमलपुर, जलालपुर-जौनपुर*  *☎️ Contact : 9198941554, 9839866999, 8707083686, 9984807807*
Ads



नया सबेरा का चैनल JOIN करें