Jaunpur News: शिखर कांत श्रीवास्तव एवं शिवेश बहादुर सिंह की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न

Jaunpur News: शिखर कांत श्रीवास्तव एवं शिवेश बहादुर सिंह की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न
नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। शुक्रवार को रक्षा एवं स्त्रातजीय अध्ययन विषय के शोध छात्र शिखर कांत श्रीवास्तव की पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सभागार में संपन्न हुई।  पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ प्रोफेसर उपेन्द्र कुमार सिंह पी बी पी जी काॅलेज, प्रतापगढ़ एवं शोध निर्देशिका प्रोफेसर शिखा श्रीवास्तव 'रक्षा एवं स्त्रातजीय अध्ययन विभाग, तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जौनपुर' द्वय विद्वान् परीक्षक रहें। 

यह भी पढ़ें | Poetry: आदमी...आदमी को ही....!

वही पर शोध छात्र शिवेश बहादुर सिंह की पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा में कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ प्रोफेसर संजय कुमार सिंह,कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया एवं शोध निर्देशिका प्रोफेसर शिखा श्रीवास्तव तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,जौनपुर, जौनपुर द्वय विद्वान् परीक्षक रहें।वाह्य विशेषज्ञ एवं शोध निर्देशिका द्वारा शोधार्थियों को शोध उपाधि प्रदान किए जाने की संस्तुति की गई एवं शोध प्रबंध को प्रकाशन योग्य बताया। अंत में शोध छात्रों को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर विभागाध्यक्ष प्रो.शैलेन्द्र नाथ सिंह, प्रो. शिखा श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. राहुल सेठ, डाॅ.अतुल त्रिपाठी, डॉ. प्रकाश सिंह,शोधार्थी शशांक मिश्र,शुभम सिंह,निधि अस्थाना एवं उपस्थित प्राध्यापक-कर्मचारीगण ने बधाई दी।

Jaunpur News: शिखर कांत श्रीवास्तव एवं शिवेश बहादुर सिंह की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें