Prayagraj News: अथर्वन फाउण्डेशन ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

Prayagraj News Atharvan Foundation took a pledge to protect the environment
5100 फलदार एवं छायादार वृक्षारोपण का लक्ष्य 

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। अथर्वन फाउंडेशन संस्था ने रविवार 15 जून 2025 को प्रयागराज स्थित एएमए परिसर के धन्वंतरि सभागार में 2025-26 की प्रथम आम सभा का अयोजन किया। संस्था अध्यक्ष बी सी मिश्रा ने संस्था को गत 22 मई 2025 विश्व जैव विविधता दिवस के अवसर पर लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित होने पर सदस्यों के मध्य हर्ष जताया एवं प्रशस्ति पत्र का अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे संस्था उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पर्यावरण के क्षेत्र में,मुख्यमंत्री सम्मान के लिए प्रदेश की 6 संस्था एवं प्रयागराज की मात्रा एक संस्था अथर्वन फाउंडेशन चयनित एवं सम्मानित हुई। इस वर्ष मॉनसून सीजन में 5100 फ़लदार एवं छायादार वृक्षारोपण का लक्ष्य संस्था ने रखा है,वर्ष 2024 में संस्था ने 2600 वृक्षारोपण किया था जिसमें से लगभग 1800 वृक्ष ही जीवित हैं। जो वृक्ष सूख गए हैं उनकी भरपाई भी हम इस वर्ष करेंगे।
Prayagraj News Atharvan Foundation took a pledge to protect the environment

 वित्त सचिव डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा ने संस्था के पिछले वर्ष का वित्तीय विश्लेषण विस्तार से प्रस्तुत किया। संस्था सचिव डॉ कंचन मिश्रा ने वृक्षों की अंधाधुंध कटाई ,वृक्षारोपण महत्त्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला। यह भी बताया कि संस्था न सिर्फ प्रयागराज में बल्कि आसपास के क्षेत्र में एवं अन्य जिलों में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने ने बताया कि संस्था सदस्यों ने इस वर्ष, वृक्षारोपण के अतिरिक्त प्रदूषण, पॉलिथीन फ्री प्रयागराज ,जल संचय, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, गंगा प्रदूषण, विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम जैसे कि नो प्लास्टिक यूज़ , लेस जंक फूड , गर्ल चाइल्ड हेल्थ अवेयरनेस , हेल्थ कैम्प ,अंडर प्रिविलेज़्ड चाइल्ड केअर जैसे अनेक कार्यक्रमों पर अपने सुझाव दिए एवं उनके चरणबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तार से योजना बनाई।

यह भी पढ़ें | UP News: बिजली गिरने से 25 की मौत, सीएम योगी ने दिए मुआवजे के निर्देश

संस्था उपाध्यक्ष डॉ रश्मि भार्गव ने नए सदस्यों को पदभार ग्रहण कराया एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य किरण कोचर ,डॉ अरुण कांत, प्रोफेसर सरिता श्रीवास्तव , डॉ समीर भार्गव, डॉ अलका दास, डॉ उमा जायसवाल, डॉ सुमन दुबे, जितेंद्र तिवारी, मोहिता त्रिपाठी, नीलम भूषण, सुषमा सिंह,आशा सिंह, डॉ नीलम पांडे, डॉ अलका श्रीवास्तव ,अल्पना सिंह, कल्पना जायसवाल , सुरेश कुमार तिवारी,श्याम दुबे, हरि विजय कुशवाहा, हेमंत कुमार, जितेंद्र मिश्रा,एडवोकेट अंकित पाठक एवं अन्य सक्रिय सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें