Jaunpur News: निर्भर पटेल ने सदस्यता लेने से उपरांत लिया तूफानी सरोज से आशीर्वाद
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व मंत्री वंश नारायण पटेल के पुत्र निर्भय पटेल ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने के बाद निर्भय पटेल ने केराकत विधायक तूफानी सरोज के आवास पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। तूफानी सरोज ने निर्भय पटेल का स्वागत करते हुए कहा कि पीडीए की कतार बहुत मजबूत होगी और हम आपके साथ हर कदम खड़े रहेंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: राज्यमंत्री के प्रयास से मृत श्रमिक की पत्नी को 5.25 लाख की सहायता
उन्होंने कहा कि निर्भय पटेल के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी और क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर काम करने मे मदद मिलेगी। कहा कि निर्भय पटेल के समाजवादी पार्टी में शामिल होने से पार्टी को एक मजबूत और अनुभवी नेता की प्राप्ति हुई है। तूफानी सरोज ने कहा कि निर्भय पटेल के साथ मिलकर हम क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर काम करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
निर्भय पटेल ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों सिद्धांतों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं वह पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे कहा विधायक तूफानी सरोज के प्रेरणा से यह अवसर मुझे प्राप्त हुआ है उनके आशीर्वाद से क्षेत्र की जनता की सेवा करने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर सांसद प्रिया सरोज सहित कई वरिष्ठ पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने निर्भय पटेल का पार्टी में स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
![]() |
Ads |