UP News: पंडित हीरालाल विधि महाविद्यालय का शुभारंभ

UP News: पंडित हीरालाल विधि महाविद्यालय का शुभारंभ

नया सवेरा नेटवर्क

अंतू, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में स्थित पंडित हीरालाल विधि महाविद्यालय का शुभारंभ होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इस महाविद्यालय की अध्यक्ष डॉ. सीमा मिश्रा तथा संरक्षक पूर्व विधायक बृजेश सौरभ हैं। यह महाविद्यालय प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया, प्रयागराज एवं बार काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिसमें त्रिवर्षीय एल एल बी के संचालन हेतु 120 सीटें स्वीकृत हैं। शैक्षिक सत्र 25-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: एसपी ने ली पुलिस लाइन में परेड की सलामी, तत्पश्चात किया निरीक्षण

गौरवतलब रहे कि बृजेश सौरभ मूल रूप से अंतू के कपासी गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ के साथ बुनियादी व्यवस्थाओं को जिले में स्थापित करने का महानीय कार्य किया है। पंडित हीरालाल छविराज कुंवरि जी महाविद्यालय की स्थापना करके अंतू में उच्च शिक्षा की एक अलख जगाई। जिसमें बी ए, एम ए, बी एड जैसे कई कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। सौरभ का कहना है कि जब उच्च शिक्षा गांव के अंतिम व्यक्ति को प्रदान की जाएगी, तभी सही मायने में भारत को सशक्त और स्वर्णिम बनाया जा सकेगा, क्योंकि भारत के विकास का रास्ता गांव से ही होकर गुजरता है। यदि गांव शिक्षित एवं सशक्त बनेगा तो राष्ट्र स्वमेव प्रगति के नित नए सोपान गढ़ेगा। सौरभ का समूचा जीवन गांव, समाज एवं राष्ट्र को समर्पित है।

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें