UP News: बरेली में मेट्रो रेल योजना को तहसील मुख्यालय से जोड़ने पर ही लाभ होगा: राजेश
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल का कहना है कि बरेली में मेट्रो रेल योजना को तहसील मुख्यालय से जोड़ कर बरेली तक लाने से जनता का भला होगा और सड़कों पर भी यातायात दबाव कम होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा केन्द्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल तुष्टीकरण नहीं बल्कि संतुष्टीकरण के रहे।
रामपुर बाग स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में भाजपा नेता राजेश अग्रवाल ने बीजेपी सांसद छत्रपाल गंगवार के साथ बैठकर कहा कि केन्द्र को नरेंद्र मोदी सरकार में देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने का सर्वाधिक काम हुआ जो 11वे पायदान से चौथे पर आ गई। अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हम बनने जा रहे हैं। भारत की जी डीपी ने जापान को भी पीछे छोड़ दिया। महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य पर भी इन 11 वर्षों में काम हुआ। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर संस्थाओं की गुणवत्ता बेहतर की गई है आई आई टी 16 से बढ़कर 24 हो गईं। 490 नए विश्व विद्यालय खोले गए।
यह भी पढ़ें | UP News: पंडित हीरालाल विधि महाविद्यालय का शुभारंभ
हाइवे निर्माण की गति 34 किलोमीटर प्रतिदिन अब हो गई है। मेट्रो रेल का 248 किलोमीटर से बढ़कर अब 1013 किलोमीटर हो गया है। आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर ऑपरेशन सिंदूर जैसे कदम उठाकर घर में घुस कर अपने देश में बने मिसाइल से पड़ोसी देश में आतंकियों को मारा गया। नए भारत की ताकत दुनिया ने देखी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी एवं महाकाल में कॉरिडोर बने। धारा 370 समाप्त हुई। समान नागरिक संहिता को लागू करने की दिशा में गंभीर प्रयास हो रहे हैं।
राजेश अग्रवाल ने बरेली में अपनी उपलब्धियों में हुलासनगरा का पुल, अवंती वाई लोधी महाविद्यालय की स्थापना बताया। साथ ही कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज को सैन्य स्कूल में बदलने का भी प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि शहर में आज भी वाहन पार्किंग की समस्या बनी हुई है। जो बनाई गई हैं उसका हाल बदहाल ही है। अब आप समस्या को सांसद छत्रपाल जी को बताएं। यह आपकी जनहित की समस्या निदान कराएंगे। उमेश कठेरिया भी उनके साथ बैठे रहे।
![]() |
Ad |