UP News: बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे की मौत
नया सवेरा नेटवर्क
मैनपुरी। जिले के कुरावली क्षेत्र के एक गांव में खेलते समय 10 फुट गहरे बोरवेल में गिरे पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात अकबरपुर झाला गांव में अंश नाम का बच्चा इलाके से गुजर रही बारात को करीब से देखने की कोशिश में गलती से खुले बोरवेल में गिर गया जिससे उसकी गर्दन पर गहरा जख्म हो गया।
यह भी पढ़ें | UP News: एआई से उद्योग जगत में नौकरी कम नहीं होंगी
उसने बताया कि ग्रामीणों ने बच्चे को किसी तरह बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिवार के लोग बच्चे के शव को अपने पैतृक गांव ले गये। परिजन ने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने बताया कि अंश अपने बड़े भाई चीकू (आठ) के साथ पिछले एक महीने से अकबरपुर झाला में अपने नाना-नानी के घर अपनी मां पूजा के साथ रह रहा था।
![]() |
विज्ञापन |