UP News: एआई से उद्योग जगत में नौकरी कम नहीं होंगी
निर्भय सक्सेना @ नया सवेरा
बरेली। एआई से उद्योग जगत में अगर किसी सेक्टर में नौकरी कम होती हैं तो दूसरे सेक्टर में नौकरी की बहुतायत होगी।यानी नौकरी कम नहीं होंगी यह बात आई बी एम के राहुल बत्रा ने एक प्रश्न के उत्तर में कही। बरेली क्लब में यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से लीन स्कीम और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर सेमिनार में आईबीएम के राहुल बत्रा ने बताया कि किस तरह ए आई का इस्तेमाल कर व्यापार व उद्योगों में अच्छे फैसले आप ले सकते हैं।
सेन्ट्रल यूपी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री वैलफेयर एसोसिएशन द्वारा लीन स्कीम व एआई विषय पर सेमिनार में मुख्य वक्ता क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंण्डिया के मुख्य सलाहकार अमित कुमार ममगाई ने कहा कि केंद्र सरकार के जीरो डिफेक्ट जीरो इफेक्ट (जेड ईडी) प्रमाणपत्र ब्रांड बनाने और उद्योगों की क्रेडिबिलिटी बढ़ाने में मददगार हो सकते हैं।
अमित ममगई ने आगे कहा कि एम एस एम ई उद्योगों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जेड ई डी योजना शुरू की है। इसके तहत 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी के साथ ही अन्य कई तरह के लाभ उद्योग में प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें | UP News: लखनऊ डीआरएम ने वाराणसी कैंट स्टेशन का किया निरीक्षण