Mumbai News: वैवाहिक कार्यक्रम में दिखावा कम करें ब्राह्मण समाज: संजय उपाध्याय
कल्याण। विश्व ब्राह्मण समाज,कल्याण और सरयूपारीण ब्राह्मण समाज फाउंडेशन द्वारा आयोजित 20 वां वर वधू परिचय सम्मेलन हर्षोल्लास से सम्पन्न हुआ। अग्रवाल कॉलेज आडिटोरियम में आयोजित सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप पधारे भाजपा विधायक संजय उपाध्याय ने खचाखच भरे हुए हॉल में ब्राह्मण परिवार को सम्बोधित करते हुए अपील किया कि ब्राह्मण समाज वैवाहिक समारोह में दिखावा कम करे और विवाह समारोह में कम से कम खर्च कर के उस पैसे को वर कन्या के दाम्पत्य जीवन को सुखमय बनाने में खर्च करे।
डॉ.विजय पंडित के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण परिवार उपस्थित रहे।
इस पूर्णतया निःशुल्क वर वधू सम्मेलन के आयोजन में सुबह से रजिस्ट्रेशन के लिये भारी भीड़ लगी रही। काफी संख्या में लोग स्वंयस्फूर्त अपने बच्चों का बॉयोडाटा सभागृह में प्रस्तुत कर रहे थे। इस आयोजन में महिलाओं की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
आयोजन में विधायक संजय उपाध्याय के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राधेश्याम तिवारी, डॉ हृदयनारायण मिश्रा, संपादक बृजमोहन पांडेय, सम्पादक राघवेंद्र द्विवेदी,नाला सोपारा मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ ओमप्रकाश दूबे,जेएसएस फाउंडेशन के चेयरमैन जगदम्बा तिवारी,भोलानाथ मिश्रा डिग्री कॉलेज के प्रबंधक प्रेमशंकर मिश्र, हिंदी भाषी जनता परिषद डोम्बीवली के अध्यक्ष विश्वनाथ (नन्हे) दूबे, कल्याण के सुप्रसिद्ध समाजसेवक डॉ पंकज उपाध्याय, सुप्रसिद्ध समाजसेवक भवन निर्माता महेंद्र पाठक,रामसन्स परफ्यूम के डायरेक्टर विशाल पांडेय, गौरी शंकर मंडल के अध्यक्ष रामसेवक पांडेय, पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश (मुन्ना) पांडेय, पूर्व नगरसेवक रमाकांत उपाध्याय, कमलादेवी कॉलेज के चेयरमैन सदानंद (बाबा) तिवारी, युवा नेता राकेश पाठक, अरविंद त्रिपाठी, महेश दूबे,अजय दूबे,विजय त्रिपाठी, अखिलेश शुक्ला, युवा नेतृत्व शैलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
ब्राह्मण समाज का मुख पत्र सरयूपारीण समाचार पत्र का लोकार्पण विधायक संजय उपाध्याय के हाथों किया गया। इस अवसर पर 300 वर वधू के बॉयोडाटा पुस्तिका का वितरण भी समाज बंधुओं में किया गया। आयोजन को यशस्वी बनाने में संस्था के पदाधिकारी उपाध्यक्ष रामचंद्र पांडेय,ओमप्रकाश दूबे,महामंत्री मुरलीधर तिवारी, परामर्श मंत्री कृष्णानंद (मुन्ना) तिवारी,सहमंत्री अमित तिवारी, दर्शन तिवारी, संयुक्त मंत्री विजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी समिति के राजेश (पप्पू) अमरनाथ पाठक, नागेश मिश्रा औऱ कोषाध्यक्ष जितेंद्र (कुमार) पंडित ने विशेष परिश्रम लिया । ज्ञातव्य है कि अब तक ब्राह्मण समाज के 19 परिचय सम्मेलन मुंबई और परिसर के वसई,नाला सोपारा, नवी मुंबई,दादर, ठाणे,मलाड,टिटवाला,कल्याण इत्यादि क्षेत्रो में आयोजित किये जा चुके हैं और सभी आयोजन सफल रहे हैं। परिचय सम्मेलन के माध्य्म से हजारों विवाह तय हुए हैं।
इन सम्मेलनों के नेतृत्व करने वाले डॉ विजय पंडित ने बताया कि इन परिचय सम्मेलनों के माध्यम से ब्राह्मण समाज की प्रमुख वैवाहिक समस्या से निजात पाने में हम कुछ हद तक सफल रहे हैं। डॉ.विजय पंडित ने आवाहन किया कि तीन तेरह का भेद भुलाकर समग्र समाज एक हो ताकि वैवाहिक समस्या का निदान हो सके। डॉ विजय पंडित ने कहा कि अगला सम्मेलन समग्र भारत के ब्राह्मणों का होगा जिसमें उत्तर, दक्षिण, पूर्व,पश्चिम और मध्य भारत के ब्राह्मणों को एक मंच पर लाकर वैवाहिक समस्या से निदान पाने की कोशिश होगी। डॉ विजय पंडित ने इस कार्यक्रम का संचालन किया और सभी उपस्थित मान्यवरों का आभार माना।
![]() |
Ads |