Jaunpur News: डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अंतर्गत कनिष्क सहायक/कनिष्ठ लिपिक की परीक्षा जनपद में 20 केंद्रों पर पूर्वाह्न 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा टीडी कॉलेज, बीआरपी इंटर कालेज में पहुंचकर परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि परीक्षा को शुचितापूर्ण निष्पक्ष संपादित कराना हमारा दायित्व है, इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता क्षम्य नहीं होगी। परीक्षा हेतु लगाए गए सभी कार्मिक आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: डीएम ने जल जीवन मिशन कार्य का किया औचक निरीक्षण
|