Jaunpur News: प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से लोग बन रहे हैं स्वावलंबी

Jaunpur News People are becoming self-reliant through Prime Minister's Micro Food Industry Upgradation Scheme
नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला उद्यान अधिकारी डा. सीमा सिंह राणा ने अवगत कराया कि उद्यान विभाग में पीएमएफएमई योजनान्तर्गत लोगो को स्वावलंबी बनाया जा रहा है। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा योजना से लाभान्वित उद्यमी गोबिन्द मोदनवाल ग्राम-सहाबुद्दीनपुर, तहसील- सदर जनपद जौनपुर के यहां जा कर उनके उद्योग के बारे जानकारी ली गई। गोबिन्द मोदनवाल द्वारा बताया गया कि वह पहले बेरोजगार थे और वह स्वावलंबी बनना चाहते थे, उनको इस योजना की जानकारी समाचार पत्रों तथा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि उद्यान विभाग में चल रही पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत बेकरी उद्योग के लिए सुविधा उपलब्ध है, जिसमें उद्यमी को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। 

Jaunpur News People are becoming self-reliant through Prime Minister's Micro Food Industry Upgradation Scheme

पूरी जानकारी प्राप्त कर गोबिन्द मोदनवाल ने आनलाइन पंजीयन उद्यान विभाग में पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत बेकरी उद्योग के लिए कराया। प्रारम्भिक पूंजी के रूप में उन्होने 10 लाख रू0 स्वयं से उद्योग में लगाया तथा पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत कैपिटल सब्सिडी के रूप में 35 प्रतिशत अनुदान देय है। उद्योग लगाने के पश्चात 60 से 70 हजार रू0 का प्रति माह शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विद्यालय पेयरिंग/मर्जर के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई: अमित सिंह

पहले वह स्वयं बेरोजगार थे पर अब वह चार लोग को खुद रोजगार दे रहें है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की खाद्य प्रसंस्करण इकाई लगाने हेतु डिस्ट्रीक रिसोर्स पर्सन सौरभ पटेल मो0न0-8934057791 आदित्य मौर्या मो0न0-7460034538, सुरभित गुप्ता मो0न0-9336522071, अशोक पाठक मो0न0-7355529239 करन सिंह मो0न0-9151789106 से सम्पर्क किया जा सकता है अथवा किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकतें है।

Admission Open: Brilliant Minds of the Future at Mount Litera Zee School | Location : Fatehganj, Jaunpur | Naya Sabera Network
Ads


नया सबेरा का चैनल JOIN करें