Jaunpur News: खेतों में लौटी रौनक, धान की रोपाई में जुट गये अन्नदाता

Jaunpur News The fields are back in full swing, farmers are busy planting paddy

गर्मी उमस के बावजूद धान की रोपाई ने पकड़ी रफ्तार 

अवनीश पाण्डेय  @ नया सवेरा 

सुइथाकला, जौनपुर। मानसून की शुरुआती आहट के साथ ही अन्नदाता खेतों में धान की रोपाई की जुगत में लग गये हैं। हालाँकि तीखी धूप और उमस के बावजूद किसानों द्वारा क्षेत्र में कई स्थानों पर धान की रोपाई का कार्य आरंभ हो गया है। खासकर वे किसान जिन्होंने मई के आखिरी  सप्ताह में ही धान की नर्सरी डाल दी थी,अब रोपाई में जुट गए हैं। कुछ किसानों को नहरों में पानी मिलने से सिंचाई में सुविधा मिल रही है, वहीं ज्यादातर किसान निजी पंपिंग सेट के सहारे ही  खेतों में पानी पहुंचा रहे हैं।

गैरवाह हरनावल निवासी दूरदर्शी किसान सूर्यभान यादव ने बताया कि हमने समय से नर्सरी डाल दी थी। बारिश में देर हो रही है, लेकिन सिंचाई के लिए पंपिंग सेट की मदद से हम रोपाई शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि मौसम साथ देगा तो पैदावार अच्छी होगी।" सुइथाकला, समोधपुर,अर्शिया, बांधगाँव और गैरवाह सहित शारदा सहायक नहर से सटे दर्जनों गांवों में धान की रोपाई ने अब रफ्तार पकड़ ली है। 

यह भी पढ़ें | UP News: खड़े ट्रक से टकराया ट्रेलर, चालक की मौत 

जनपद में कुल लगभग 153641 हेक्टेयर क्षेत्र में किसान धान की खेती करते हैं। आंकड़ों के अनुसार जनपद में कुल 244648 हेक्टेयर सिंचित क्षेत्र हैं जिसमें लगभग 65912 हेक्टेयर नहर से व 178736 हेक्टेयर क्षेत्र की सिंचाई पम्पिंग सेट/बोरवेल पर निर्भर है। यह दर दिखाती है कि जिले में केवल 27% भाग नहर से व अधिकांश 73% भाग पंपिंग सेट/बोरवेल द्वारा सिंचित होता है। आज भी कई जगह नहर का नहीं पहुंचने के कारण जिले के किसान पारम्परिक नहर की कमी को पम्पिंग सेट से पूरा कर रहे हैं जो भविष्य में भू जल संकट के दृष्टिगत चिंता का विषय हो सकता है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें