Jaunpur News: सिकरारा में संविदा कर्मियों का हंगामा
3 माह से मानदेय न मिलने पर विद्युत उपकेंद्र पर धरना, काम ठप
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिकरारा विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मियों ने तीन महीने से मानदेय न मिलने और अधिकारियों द्वारा 24 घंटे काम के दबाव के खिलाफ सोमवार को सुबह 11 बजे जोरदार प्रदर्शन किया। आक्रोशित कर्मियों ने उपकेंद्र पर धरना देकर कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का आरोप है कि अधिकारी न केवल उन्हें लगातार 24 घंटे काम करने का दबाव डालते हैं, बल्कि मानदेय के भुगतान की मांग को भी टालमटोल करते हैं।
कर्मियों ने बताया कि पिछले तीन महीनों से उनका मानदेय लंबित है, जिससे उनके परिवारों का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। एक प्रदर्शनकारी कर्मचारी ने कहा कि हम दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन न तो समय पर वेतन मिलता है और न ही हमारी समस्याओं को सुना जाता है। अधिकारी सिर्फ काम का दबाव बनाते हैं और मानदेय की बात को टाल देते हैं। धरने में शामिल अन्य कर्मचारियों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनियों के जरिए भर्ती होने के बावजूद उन्हें उचित सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
हमारी मांग है कि मानदेय समय पर दिया जाए और काम के घंटों को नियमित किया जाए। हम इंसान हैं, मशीन नहीं। इस प्रदर्शन से सिकरारा विद्युत उपकेंद्र का कामकाज प्रभावित हुआ और स्थानीय लोगों को बिजली आपूर्ति में देरी की शिकायतें शुरू हो गईं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे धरना जारी रखेंगे। इस बीच, विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम कर्मचारियों की शिकायतों को गंभीरता से ले रहे हैं। मानदेय भुगतान में देरी की वजह आउटसोर्सिंग एजेंसी से संबंधित कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिन्हें जल्द हल कर लिया जाएगा। कर्मचारियों का कहना है कि वे बार-बार के आश्वासनों से तंग आ चुके हैं और अब ठोस कार्रवाई चाहते हैं। इस घटना ने एक बार फिर संविदा कर्मियों की समस्याओं को उजागर किया है, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न विभागों में लंबे समय से अनियमित वेतन और कार्यस्थितियों से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें | Lucknow News: आठ आईएएस व 15 पीसीएस अफसरों के तबादले
![]() |
Ads |