Jaunpur News: डीएम ने लाभार्थियों को वितरित किया राशन कार्ड | Naya Sabera Network

Jaunpur News: डीएम ने लाभार्थियों को वितरित किया राशन कार्ड | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जीरो पॉवर्टी अभियान के अन्तर्गत चिन्हित 10 अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी राशनकार्ड के लाभार्थियों, जिनमें सुनीता पत्नी भोलेनाथ सिंह, राशनकार्ड संख्या-219442236900, मालती पत्नी रामवचन राशनकार्ड संख्या-219421184996, फातमा खातून पत्नी रियाज राशनकार्ड संख्या-219442224067, सुनीता पत्नी राजनाथ राशनकार्ड संख्या- 219442224017, मिन्ता पत्नी भैयालाल राशनकार्ड संख्या-219442218259, गुड़िया बानो पत्नी सोनू शाह राशनकार्ड संख्या-219442216413, रेखा पत्नी विनोद राशनकार्ड संख्या-219421 251576, सरिता पत्नी गोविन्द राशनकार्ड संख्या-219421248001, रेनू गौतम पत्नी अनिल कुमार राशनकार्ड संख्या-219442235248, सुशीला पत्नी लालजी राशनकार्ड संख्या-219442220526 को राशनकार्ड की प्रति और मिस्ठान उपलब्ध करायी गयी। 

Jaunpur News: डीएम ने लाभार्थियों को वितरित किया राशन कार्ड | Naya Sabera Network

जिलाधिकारी ने दिव्यांग कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि मेडिकल बोर्ड की टीम से परीक्षण कराते हुए पात्र होने के दशा में दिव्यांग पेंशन भी उपलब्ध कराए। वर्तमान में जनपद-जौनपुर में जीरो पॉवर्टी अभियान के अन्तर्गत चिन्हित 4675 परिवारों के सापेक्ष 3956 परिवारों के अन्त्योदय/पात्र गृहस्थी राशनकार्ड निर्गत कर दिये गये है, शेष लाभार्थियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य पूर्ण किये जाने के उपरान्त उक्त योजनान्तर्गत जारी किये गये समस्त राशनकार्डो को लाभार्थियों में वितरित कराये जाये।

Jaunpur News: डीएम ने लाभार्थियों को वितरित किया राशन कार्ड | Naya Sabera Network

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी पहल के क्रम में जीरो पार्वटी योजनार्न्तगत जनपद के प्रत्येक ग्राम में 25 निर्धतम परिवारों को चिन्हित किया गया, जो विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं वंचित थे, उन्हे आवास, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कल्याण की सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा और इसके साथ ही पात्र युवाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत रोजगार दिलाने का कार्य किया जायेगा।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: शहर के घाटों, नालों एवं नालियों की शुरू हुई सफाई | Naya Sabera Network

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें