Jaunpur News: दिनदहाड़े बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र पर बोल धावा, लैपटॉप व नकदी लेकर फरार | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जौनपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं से इलाका दहल जा रहा है। ताजा मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ग्राहक सेवा केंद्र पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने केंद्र के संचालक को गोली मारकर लैपटॉप व नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए। सूचना पर शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: जला ट्रांसफार्मर न बदले जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन | Naya Sabera Network
बताते हैं कि खुटहन रोड पर स्थित एक दुकान में 5 की संख्या में आए कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर संचालक मोहम्मद सऊद को गोली मार दी। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जिसके बाद बदमाशों ने उसका लैपटॉप और नकदी लूट लिया और मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने घायल संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
![]() |
Ads |