Jaunpur News: अनंत विक्रम सिंह ने किया क्षेत्र का नाम रोशन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। होनहार विरवान के होत चीकनें पात जैसी कहावत को क्षेत्र के फत्तूपुर गांव निवासी अनन्त विक्रम सिंह ने कर दिखाया है। बदलापुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता ग्राम फत्तूपुर निवासी राय अवीन्द्र प्रताप सिंह के सुपुत्र अनंत विक्रम सिंह का चयन यूकेजी कंपनी में 20 लाख रुपए के वार्षिक पैकेज पर हुआ है।
एनपीएस स्कूल बदलापुर के छात्र अनन्त विक्रम सिंह इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में जनपद जौनपुर के टॉपर रहे। अनन्त विक्रम सिंह पटना से इसी वर्ष बीटेक कंप्लीट किये थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: सर्पमित्र मुरलीधर हौसला अस्पताल से पहुंचे शीतला चौकियां धाम | Naya Sabera Network
तत्पश्चात उनका सिलेक्शन मटके आईआईटी खडगपुर में कंप्यूटर साइंस में हो गया था। लेकिन इसी दौरान उनका चयन यूकेजी कंपनी में हो गया है। इस बात की खबर मिलते ही क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोगों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए उन्हें तथा उनके पिता राय अवीन्द्र प्रताप सिंह को बधाई दिया है। बधाई देने वालों में एनपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अरुण कुमार सिंह, प्रधानाचार्य पवन पांडे, तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद सिंह, अशोक सिंह, संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव, एसडीम डॉ. योगिता सिंह , तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार बृजेंद्र सिंह आदि लोग शामिल हैं।
![]() |
विज्ञापन |