Mumbai News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में की गई विशेष पूजा | Naya Sabera Network

Mumbai News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में की गई विशेष पूजा | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादियों द्वारा निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या की घटना के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में आज सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक विशेष पूजा तथा आरती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

Mumbai News Special Puja was performed at Shri Siddhivinayak Temple on the success of Operation Sindoor Naya Sabera Network

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिद्धिविनायक मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी ने कहा कि निर्दोष पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकवादियों तथा उनके शिविरों को जिस तरह से नष्ट किया गया, उससे न सिर्फ सिंदूर उजाड़ने वालों को कड़ी सजा मिली अपितु उनके आकाओं को भी करारा जवाब मिला। उन्होंने कहा कि पूजा तथा आरती के माध्यम से हम सभी ने भगवान विघ्नहर्ता से मानवता की राह में विघ्न बन रहे आतंकवादियों के समूल विनाश की प्रार्थना की। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नवप्रवेशी 42 बच्चों को किया पुरस्कृत | Naya Sabera Network

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए जा रहे सख्त कदमों को देखते हुए, भगवान से उनकी अदम्य इच्छा शक्ति तथा साहस को निरंतर बनाए रखने की प्रार्थना की गई। ऑपरेशन सिंदूर को कामयाब बनाने वाले सेना के जवानों तथा उनके परिवारों के लिए भी प्रार्थना की गई। इस अवसर पर ट्रस्टी महेश मुदलियार, ट्रस्टी भास्कर शेट्टी, ट्रस्टी गोपाल दलवी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें