Jaunpur News: हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए साधु संतों ने की परिक्रमा | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर, जौनपुर। नगर पंचायत रामपुर के मई गांव में दिव्य अलौकिक हनुमान मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए गुरुवार को मुख्य यजमान में साधु संतों के साथ बजरंगबली की छोटी मूर्ति लेकर रथ पर सवार होकर होकर हाथी-घोड़े के साथ पूरे गांव का परिक्रमा करते हुए कुल देवी चौरा माता मंदिर पर पहुंचकर परिक्रमा समाप्त हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण व शंखनाद से पूरा क्षेत्र गूंजायमान होता रहा।
नगर पंचायत रामपुर के मई गांव में दिव्य अलौकिक हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव विगत 3 मई से आयोजित है जिसमें 8 मई को बजरंगबली की स्थापना को लेकर परिक्रमा एवं 9 मई को प्राण प्रतिष्ठा विद्वान ब्राह्मणों की सानिध्य में कराया जाएगा। रामपुर नगर पंचायत की मई गांव में धर्मा अभियान संस्थान के कार्यकर्ता एवं महाराष्ट्र में चल रही शिवसेना भाजपा की संयुक्त सरकार की प्रवक्ता गुलाब दुबे के द्वारा भव्य श्री हनुमंत एवं उनके आराध्य श्री राम के मंदिर का निर्माण का कार्य निज आवास पर चल कराया गया है।
यह मंदिर राजस्थान के कारीगरों द्वारा अयोध्या की तर्ज पर बजरंगबली की मूर्ति लगभग 8 कुंतल के पत्थरों से तराशा गया है। अयोध्या के हनुमानगढ़ी से मिलते-जुलते मंदिर की आलीशान भव्यता अपने आप में एक अलग छठा बिखेर रही है। नवनिर्मित मंदिर पर कई देशों से पधारे 251 साधु संतों वैदिक मंत्रोच्चारण एवं शंखनाद से पूरा गांव गुंजायमान हो उठा।
यह भी पढ़ें | Mumbai News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर श्री सिद्धिविनायक मंदिर में की गई विशेष पूजा | Naya Sabera Network
![]() |
विज्ञापन |