बालेश्वर मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक, धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती | Naya Sabera Network

rudrabhishek-performed-baleshwar-temple-maharana-pratap-jayanti-celebrated-great-pomp

नया सवेरा नेटवर्क

रायबरेली। लालगंज स्थित प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर में एक विशेष धार्मिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की सेना के वीर सपूतों के प्राणों की रक्षा, देश की अखंडता, शौर्यता और वीरता को बनाए रखने के उद्देश्य से देवाधिदेव महादेव का विधि- विधान से रुद्राभिषेक व पूजन-अर्चन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर वीरता और आत्मबल की प्रेरणा स्वरूप महाराणा प्रताप को नमन किया।

rudrabhishek-performed-baleshwar-temple-maharana-pratap-jayanti-celebrated-great-pomp

इस आयोजन में मुख्य रूप से समाजसेवी शैलेन्द्र अग्निहोत्री, युवा मोर्चा से निखिल पांडेय, एडवोकेट अजय मिश्रा, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी झिलमिल जी महाराज, परशुराम सेना से अवनीश पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्य प्रकाश पांडेय सहित अमन शुक्ला, राकेश द्विवेदी, रिशु बाजपेई, रिशु अवस्थी, शिवम अवस्थी, देव तिवारी, शुधीर पांडेय, रजनीश आदि सैकड़ों देशभक्त और श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करना और युवा पीढ़ी को देश के महान इतिहास एवं वीरों के बलिदान से अवगत कराना रहा।

यह भी पढ़ें | वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से महाराणा प्रताप की जयंती पर शत्-शत् नमन | Naya Sabera Network

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें