Jaunpur News: क्षेत्र पंचायत के विकास के लिये 4.5 करोड़ का प्रस्ताव पारित | Naya Sabera Network

Jaunpur news, Jaunpur, Jaunpur latest news, Jaunpur ki news, Jaunpur crime, Jaunpur crime news, Jaunpur news today, Jaunpur news in hindi, Jaunpur news today live, Jaunpur news live, today jaunpur news,
नया सवेरा नेटवर्क

सुइथाकला, जौनपुर। ब्लाक सभागार में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक में कुल 4.5 करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव पारित हुआ। क्षेत्र पंचायत प्रमुख विद्या देवी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में सबसे पहले पहलगाम हमले के शिकार निर्दोष नागरिकों को दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद प्रमुख प्रतिनिधि डॉ उमेश चंद्र तिवारी ने बैठक के दौरान पूर्व में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए विस्तार से जानकारी दी और सदन को उनकी प्रगति से अवगत कराया।बैठक में बिजली विभाग से किसी भी जिम्मेदार अधिकारी अथवा कर्मचारी के उपस्थित न होने पर सदन में सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित हुआ। 

यह भी पढ़ें | बालेश्वर मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक, धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती | Naya Sabera Network 

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उपस्थित प्रतिनिधि ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाने की विस्तृत जानकारी दी। शिक्षा विभाग की तरफ से छात्रहित संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वच्छता, बाल विकास, पेयजल आदि योजनाओं पर भी चर्चा हुई। सदन में सर्वसम्मति से एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रति सहमति व्यक्त की गई। 

इस दौरान प्रधान राम सकल बिंद ने प्रधानों की समस्याओं से सदन को अवगत कराया गया। जिसके त्वरित निस्तारण का आश्वासन खंड विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह द्वारा दिया गया। संचालन एडीओ पंचायत जे पी मौर्य ने किया। उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार ब्लाक प्रमुख विद्या देवी ने व्यक्त किया। बैठक में मिथिलेश सिंह, ब्रहानंद यादव, राजेंद्र सिंह सोनाल, सौरभ मिश्र, विनोद मेहरा समेत  सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें