Jaunpur News: देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव अत्यंत आवश्यक: गिरीश चंद | Naya Sabera Network

Jaunpur News: One nation, one election is very essential for the all-round development of the country: Girish Chand |

सखी वेलफेयर ने "एक राष्ट्र, एक चुनाव" विषयक संगोष्ठी एवं मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मरदानपुर स्थित अपने कार्यालय पर समसामयिक विषय "एक राष्ट्र, एक चुनाव" पर संगोष्ठी तथा विगत एक माह से महिलाओं एवं युवतियों के लिए चल रहे मेहंदी प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन समारोह आयोजित किया, जिसमें प्रशिक्षुओं को पुरस्कार एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गिरीश चंद यादव, विशिष्ट अतिथि सुषमा पटेल, संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका अंजलि प्रजापति, जिला बाल्य कार्य प्रमुख नारायण दास, सरकार भारती जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू, भाजपा नेता अमित श्रीवास्तव सहित सखी वेलफेयर फाउंडेशन टीम ने मां भारती के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

Jaunpur News: देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव अत्यंत आवश्यक: गिरीश चंद | Naya Sabera Network

एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा को देश में लागू करना अत्यंत आवश्यक 

मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए चाहे सामाजिक क्षेत्र हो या आर्थिक विकास हो, संसाधनों के अपवंचन से बचने के लिए "एक राष्ट्र एक चुनाव" की अवधारणा को देश में लागू करना अत्यंत आवश्यक है, इससे भारत के जीडीपी में अभूतपूर्व वृद्धि होगी तथा देश और मजबूती से विश्व पटल पर अग्रसर होगा।

Jaunpur News: देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव अत्यंत आवश्यक: गिरीश चंद | Naya Sabera Network

महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल ने कहा कि देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए तथा संसाधनों की बचत करने की दृष्टि से "एक राष्ट्र एक चुनाव" अत्यंत जरूरी है, इससे महिलाओं की राजनीति में भागीदारी भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिलाओं एवं युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की।

Jaunpur News: देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव अत्यंत आवश्यक: गिरीश चंद | Naya Sabera Network

संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं स्वालंबन हेतु किया जा रहे कार्यों में समर्थन देने हेतु मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तथा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विद्युत करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत | Naya Sabera Network

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष तूलिका श्रीवास्तव, शीला राय एवं पिंकी जायसवाल ने भी एक राष्ट्र एक चुनाव विषय पर अपना उद्बोधन दिया। इस अवसर पर दीपा गुप्ता, श्रद्धा उपाध्याय, रेनू गुप्ता तथा वंदना साहू ने सखी वेलफेयर फाउंडेशन की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।

Jaunpur News: देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव अत्यंत आवश्यक: गिरीश चंद | Naya Sabera Network

कार्यक्रम का संचालन महासचिव अर्चना सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्रह्मेश शुक्ल, संतोष त्रिपाठी, दयाशंकर निगम, पोशकी साहू, राखी सिंह,संतोष गुप्ता, क्रीड़ा भारती एवं सेवा भारती के सम्मानित लोग, रजनी साहू, अंजु जायसवाल, चेतना साहू, रूपम शुक्ला, दिव्य साहू, शशि मिश्रा, सरिता निगम, मीनू बरनवाल, आरती सिंह, विभा साहू, शकुंतला मौर्य, सुजाता जायसवाल, संचिता बैंकऱ, साधना साहू, गीता निषाद, रेनू बैंकर, बबीता निषाद, शकुंतला बैंकर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Jaunpur News: देश के सर्वांगीण विकास के लिए एक राष्ट्र, एक चुनाव अत्यंत आवश्यक: गिरीश चंद | Naya Sabera Network

Gahna Kothi Bhagelu Ram Ramji Seth | Kotwali Chauraha Jaunpur | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | Olandganj Jaunpur | 9838545608, 7355037762, 8317077790 And RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur
Ad


नया सबेरा का चैनल JOIN करें