Mumbai News: यात्रा पर आए उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन का भव्य सम्मान | Naya Sabera Network

Mumbai News Odisha Chief Minister Mohan, who was on a visit, was honoured with a grand welcome Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। ओडिशा में पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार स्थापित होने के साथ ही राज्य तथा राज्य के नागरिकों के दिन बहुरने लगे हैं। यह दावा मुंबई प्रवास पर आए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने किया है। ट्राइडेंट होटल, बीकेसी, बांद्रा में सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी गणपत कोठारी (सीएमडी, कोठारी फैब्रिक्स) ने मुख्यमंत्री मोहन मांझी से मुलाकात कर अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति, श्री यंत्र भेंट कर उनका सत्कार किया। इस अवसर पर मुंबई उड़िया महासंघ के अध्यक्ष डाॅ बिपिन मिश्रा, रावजी पात्रा, डाॅ मनोरंजन नायक, गजेंद्र वैष्णव भी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें | हर शाख पे उल्लू बैठा है... | Naya Sabera Network

मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में ओडिशा का चहुंमुखी विकास हो रहा है। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पर्यटन के तमाम प्रोजेक्ट तेजी से पूरे किए जा रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में इसका भरपूर लाभ राज्य के नागरिकों को मिलने के साथ ही लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि युवा पीढ़ी नौकरी के पीछे भागने के बजाय नौकरी देने वाली बने, उनके इस मिशन को साकार करने के लिए ओडिशा सरकार की ओर से कौशल्य केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें लाखों युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर व्यवसाय की ओर अग्रसर हो रहे हैं। युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार प्रोत्साहन के साथ आर्थिक सहयोग भी मुहैया करा रही है। 

गौरतलब हो कि ओडिशा में बड़ी आबादी आदिवासियों की है। इस बाबत मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने बताया कि आदिवासी समुदाय अब तक हर क्षेत्र में पिछड़ा रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने इनके उत्थान के लिए कुछ नहीं किया, महज वोट बैंक के लिए इनका इस्तेमाल किया, लेकिन भाजपा सरकार के कार्यकाल में परिस्थितियां बदलने लगी हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय की महिला द्रौपदी मुर्मू को देश के राष्ट्रपति पद पर सुशोभित कर इस समुदाय के कल्याण की मंशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही स्पष्ट कर दी है। राज्य में भाजपा की सरकार गठित होने के साथ ही हमने सभी वर्गों के साथ ही आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए भी तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। आदिवासियों के कल्याण की योजनाओं का लाभ इस तबके के अंतिम पायदान तक के व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए हमारी सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ प्रयास कर रही है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में ओडिशा राज्य देश के विकसित राज्यों की श्रेणी के अग्रणी कतार में शुमार होगा।


Aakash Foundation  NOW IN JAUNPUR   Visit Us  3rd Floor, Utsav Motel, Near Wazidpur Tiraha, Jaunpur-222002  Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें