Jaunpur News: आधार कार्ड सत्यापित किए बगैर न बेचें सिम कार्ड | Naya Sabera Network
सिम विक्रेताओं को पुलिस ने दिए विशेष निर्देश
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार की देर शाम को क्षेत्र के बाजारों में सिम बेचने वाले दुकानदारों के साथ अहम बैठक हुई। बैठक में सिम विक्रेताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रभारी इंस्पेक्टर आरएस यादव ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्र के सभी सिम विक्रेताओं को बुलवाया। उनको निर्देश दिया कि सिम जिसे भी बेचें उसका आधार कार्ड सत्यापित अवश्य करें। लोकल मार्केट में आसपास के गांव के ही लोग आते हैं। अगर किसी पर शक हो तो आधार कार्ड पर लिखे पते के जरिये उक्त गांव के अपने जानने वाले के बारे में सिम खरीदने वाले के बारे में पूछे। इसके अलावा खासकर पश्चिम बंगाल, आसाम जैसे राज्य का कोई व्यक्ति आधार कार्ड लेकर सिम लेना चाहें तो उसकी गहराई से जांच कर लें। वह क्या लोकल किसी गांव का है या किसी के घर आया है, आदि जानकारी लें। अगर वह आसपास किसी के घर या गांव आया है तो जांच पड़ताल करके ही सिम बेचें। उसकी फोटो जरूर खींच लें। इसके अलावा अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति समझ में आये तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा समाज में किसी प्रकार के अफवाह की जानकारी मिले तो भी पुलिस को बताये। इस मौके पर एसआई धनुषधारी पाण्डेय, संजय कुमार, चौकी प्रभारी मनोज राय, विपुल राय सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: विद्यालय का हृदय स्थल होता है पुस्तकालय : सत्य प्रकाश सिंह | Naya Sabera Network