UP News: आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों सहित तीन की मौत | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

फिरोजाबाद। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग थाना क्षेत्र अन्तर्गत आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक मजदूर झुलस गया, उसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पहला हादसा थाना नसीरपुर क्षेत्र के नानामऊ चौराहा के पास शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे।

अचानक आकाशीय बिजली मजदूरों पर गिरी और अफरा-तफरी मच गई। जिसकी चपेट में गांव कुतुबपुर निवासी तीन मजदूर सत्येंद्र उर्फ सैलानी (35), विष्णु (35), देवेंद्र पुत्र वीरेंद्र आ गए। हादसे में सत्येंद्र और विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि देवेंद्र गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल देवेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ें | दैनिक राशिफल | Naya Sabera Network

तहसीलदार सुशील कुमार ने लेखपाल गौरव के साथ मौके पर निरीक्षण किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। दूसरी घटना थाना एका क्षेत्र अन्तर्गत गांव पवरई में हुई। यहां आकाशीय बिजली गिरने से दूध विक्रेता जयदयाल (45) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जयदयाल दूध बिक्री के बाद वापस घर लौट रहा था तभी रास्ते में आकाशीय बिजली उस पर आ गिरी।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन

इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने कहा कि आकाशीय बिजली गिरने से जिले में दो हादसे हुए हैं। एक हादसे में दो मनरेगा मजदूरों की मौत हुई हैं, जबकि एक घायल है। वहीं दूसरी घटना में एक दूध विक्रेता की मौत हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।




नया सबेरा का चैनल JOIN करें