UP News: भ्रष्टाचार का खुला खेल, एक महीने में ही टूटने लगी सड़क | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में योगी सरकार विफल साबित हो रही है। सार्वजनिक निर्माण कार्यों में लिए जा रहे भारी कमीशन का प्रभाव काम की गुणवत्ता पर साफ तौर से दिखाई दे रहा है। ऐसा ही एक मामला वाराणसी के शिवपुर विधानसभा में मडवा कजरिया पोखरा से हनुमान मंदिर अर्दली बाजार तक बनी सड़क पर साफ देखने को मिल रहा है। एक महीना पहले ही बनी सीसी रोड टूटना शुरू हो गया। रोड में लगी गिट्टियां उखड़ रही हैं। रोड के डिवाइडर फुटपाथ का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें | पुरानी पीढ़ी | Naya Sabera Network
स्थानीय पत्रकार राजहंस सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा स्थानीय विधायक अनिल राजभर को ट्वीट करके भ्रष्टाचार की जानकारी दी है। राजहंस सिंह ने कहा कि 12 और 1 के अनुपात में सीमेंट बालू मिलाकर काम किया गया है, यही कारण है कि एक महीने के अंदर ही सड़क टूटने शुरू हो गई है। बगल में जो पत्थर लगाए जा रहे हैं उनमें सिर्फ बालू का ही प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश में यह सड़क पूरी तरह से बह जाएगी। उन्होंने सड़क की फिर से मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
![]() |
Ad |