UP News: हरदोई में नाव पलटी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में नाव पलटने से सात लोग डूब गये। चार लोगों को बचा लिया गया। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

UP News: Boat capsized in Hardoi, three children of the same family died | Naya Sabera Network

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को बताया कि खैरुद्दीन चैन सिंह गांव का रहने वाला दिवारी लाल ने राम गंगा नदी के दूसरी ओर किनारे पर तरबूज की खेती कर रखी है। सोमवार शाम को वह परिवार के सात लोगों संग तरबूज तोड़कर नाव से वापस लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें  |  UP News: प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा को कड़ी सावधानी बरती जाए : योगी | Naya Sabera Network

इसी दौरान नाव पलट गई। इसमें दिवारी लाल, पत्नी सुमन, बेटी काजल, बहन निर्मला, भांजी सोनिया, छोटे भाई रामफेरे की बेटी सुनैना, बेटा शिवम सवार थे। सभी पानी में डूब गये। किसी तरह दिवारी लाल, सुमन, निर्मला और काजल बच गए। सुनैना, शिवम और सोनिया का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से खोजबीन की गयी। देर रात में तीनों के शव नदी से बरामद कर लिए गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें