UP News: हरदोई में नाव पलटी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के अरवल थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी में नाव पलटने से सात लोग डूब गये। चार लोगों को बचा लिया गया। हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को बताया कि खैरुद्दीन चैन सिंह गांव का रहने वाला दिवारी लाल ने राम गंगा नदी के दूसरी ओर किनारे पर तरबूज की खेती कर रखी है। सोमवार शाम को वह परिवार के सात लोगों संग तरबूज तोड़कर नाव से वापस लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें | UP News: प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा को कड़ी सावधानी बरती जाए : योगी | Naya Sabera Network
इसी दौरान नाव पलट गई। इसमें दिवारी लाल, पत्नी सुमन, बेटी काजल, बहन निर्मला, भांजी सोनिया, छोटे भाई रामफेरे की बेटी सुनैना, बेटा शिवम सवार थे। सभी पानी में डूब गये। किसी तरह दिवारी लाल, सुमन, निर्मला और काजल बच गए। सुनैना, शिवम और सोनिया का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से खोजबीन की गयी। देर रात में तीनों के शव नदी से बरामद कर लिए गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]() |
विज्ञापन |