UP News: डीएम ने जल जीवन मिशन की जानी प्रगति, तेजी से कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें ओवरहेड टैंकों के निर्माण, पाइपलाइन बिछाने, घर-घर जल कनेक्शन, जलापूर्ति की स्थिति तथा रोड रेस्टोरेशन आदि बिंदुओं पर कार्यदायी संस्थाओं और ब्लॉकों के स्तर पर प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। डीएम ने तेजी से काम पूरा कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पाइपलाइन और कनेक्शन कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी परियोजनाओं में अधिक मानव संसाधन लगाकर कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा जानकारी दी गई कि कुल 527 योजनाओं में से 396 योजनाओं के अंतर्गत नलकूपों से जलापूर्ति शुरू हो चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अगली समीक्षा बैठक से पूर्व शेष सभी नलकूपों से भी जलापूर्ति प्रारंभ की जाए।
यह भी पढ़ें | UP News: हरदोई में नाव पलटी, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत | Naya Sabera Network
चार योजनाएं भूमि न मिलने के कारण रुकी हुई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इन परियोजनाओं के लिए भूमि क्रय संबंधी फाइल शीघ्र प्रस्तुत की जाए। साथ ही, उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़े आईएसए संगठनों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को जल मूल्य ₹50 प्रति माह जमा करने के लिए प्रेरित और जागरूक करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला विकास अधिकारी, जल निगम एवं एलएंडटी के प्रतिनिधि समेत संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।