UP News: महिला केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचीं अपर्णा यादव | Naya Sabera Network

news-aparna-yadav-arrived-inspect-women-centers

झलकारी बाई अस्पताल में योजनाएं जानीं

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव मंगलवार को लखनऊ के विभिन्न महिला संस्थानों के निरीक्षण पर पहुंचीं।

उन्होंने सबसे पहले वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय, हजरतगंज का दौरा किया, जहां उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर सुविधाओं की जानकारी ली। अपर्णा यादव ने अस्पताल में मौजूद महिला मरीजों से सीधे संवाद कर यह जाना कि उन्हें शासन की योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें | UP News: दुर्घटना में दंपति की बेटी समेत मौत, तीन घायल | Naya Sabera Network

उन्होंने पूछा कि क्या अस्पताल में दी जा रही सुविधाएं संतोषजनक हैं और क्या योजनाओं की जानकारी समय पर मिल रही है। अपर्णा यादव ने वन स्टॉप सेंटर, सभागार में महिला उत्पीड़न से संबंधित मामलों पर महिला कल्याण विभाग और जनपदीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

 उन्होंने महिलाओं को न्याय दिलाने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर बल दिया। निरीक्षण के अंतिम चरण में वह महिला बंदीगृह, लखनऊ पहुंचीं, जहां उन्होंने बंदियों की स्थिति, सुरक्षा और सुविधाओं की समीक्षा की। भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा -"महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण सरकार की प्राथमिकता है। हर स्तर पर योजनाओं की निगरानी की जा रही है ताकि अंतिम लाभार्थी तक सुविधाएं पहुंचें।"

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें