Jaunpur News: नत्थनपुर के बाद पराऊगंज से भी वायरल हुआ गांजा बिक्री का वीडियो | Naya Sabera Network

Jaunpur News After Nathanpur, the video of ganja sale also went viral from Parauganj Naya Sabera Network

प्रशासनिक लापरवाही से नशा माफियाओं के हौसले बुलंद

नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में अवैध गांजा कारोबार बेलगाम होता जा रहा है। दो दिन पूर्व नत्थनपुर बाजार से गांजा बिक्री का वीडियो वायरल हुआ था और अब पराऊगंज बाजार से भी इसी तरह का वीडियो सामने आया है। लगातार सामने आ रहे इन वीडियो ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे खुलेआम नशे का यह कारोबार फल-फूल रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इतने गंभीर खुलासों के बावजूद प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इसका सीधा फायदा नशा माफियाओं को मिल रहा है, जिनके हौसले दिनोंदिन बढ़ते जा रहे हैं।

इस अवैध धंधे के खिलाफ ग्रामीणों और समाजसेवियों ने मोर्चा खोल दिया है। वे लगातार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रशासन को सच से रूबरू कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में जनआक्रोश लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजारों में गांजा आसानी से उपलब्ध हो रहा है, जिससे गांव के नवयुवक इसकी गिरफ्त में आते जा रहे हैं। नशे की लत ने कई घरों को उजाड़ दिया है। क्षेत्रवासियों ने डीएम और एसपी से मांग की है कि इस जहर के कारोबार पर अविलंब रोक लगाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




नया सबेरा का चैनल JOIN करें