Jaunpur News: मिनी सचिवालय एवं लाइब्रेरी का हुआ लोकार्पण | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के भीलमपुर गांव में शनिवार के दिन मिनी सचिवालय एवं लाइब्रेरी का पूर्व गृहमंत्री महाराष्ट्र कृपाशंकर सिंह ने फीता काटकर लोकार्पण किया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव में मिनी सचिवालय एंव लाइब्रेरी के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए पूर्व भाजपा सांसद प्रत्याशी बतौर मुख्य अतिथि कृपाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर लाना गांव के मुखिया का होता है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: नत्थनपुर के बाद पराऊगंज से भी वायरल हुआ गांजा बिक्री का वीडियो | Naya Sabera Network

प्रधान के लिए पक्ष विपक्ष कोई नहीं होता सभी गांव के नागरिकों को एक समान देखते हुए विकास के कार्य को गति देना चाहिए। मिनी सचिवालय बन जाने से गांव के लोगों को खतौनी, जन्म प्रमाण पत्र जैसे बहुत सारे कार्य आसानीपूर्वक गांव में ही हो जायेंगे। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा सरकार द्वारा चलाई गई सिंदूर आपरेशन को जिसमें आंतकवादी को मिट्टी में मिलाने के कार्य को हमारे देश के वीर सैनिकों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री के उठाये गये कदम की सराहना किये तथा उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि हम सरकार द्वारा उठाए गए कदम की सराहना करते हैं तथा देशहित के लिए हम उनके साथ हैं अन्य वक्ताओं में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश शुक्ला, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, श्यामराज सिंह, राधेश्याम पांडे, खंड विकास अधिकारी सचिन भारती, एडियो पंचायत इंद्र भूषण दूबे, मनोज द्विवेदी रहे। संचालन मुंगराबादशाहपुर ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू ने किया। कार्यक्रम में दिनेश प्रताप सिंह, श्याम बिहारी सिंह, संजय सिंह, उदय प्रताप सिंह, अभय राज सिंह आदि क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें