National: काव्य रसिक संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा कविगोष्ठी संपन्न | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
रायपुर। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था काव्य रसिक संस्थान छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा बुधवार दिनांक 21 मई 2025 को स्थानीय छत्तीसगढ़ी लोकभाषा में आनलाइन गूगल मीट के माध्यम से कविगोष्ठी हुई। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ रामकुमार रसिक के मार्गदर्शन, छत्तीसगढ़ इकाई अध्यक्ष संध्या जैन महक के आयोजन एवं श्रीमती पुष्पलता भार्गव सुनंदा महासमुंद के खूबसूरत संचालन में भव्य कविगोष्ठी आयोजित हुई।
यह भी पढ़ें | UP News: अथर्वन फाउंडेशन को मिला राज्य स्तरीय सम्मान | Naya Sabera Network
उक्त कवि सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रामरतन श्रीवास राधे-राधे, डॉ ज्योति कृष्ण महाराष्ट्र, आशीष सिंघल अक्स उत्तर प्रदेश,राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप मुंबई से उपस्थित थे। उपस्थित साहित्यकारों में जलेश्वरी वस्त्रकार जयरामनगर बिलासपुर छत्तीसगढ़, गीता विश्वकर्मा 'नेह' कोरबा,नरेन्द्र वैष्णव 'सक्ती' ,सक्ती छत्तीसगढ़,डॉ तुलेश्वरी धुरंधर, अर्जुनी,छत्तीसगढ़, रामकुमार पटेल मुड़पार जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़,निवेदिता वर्मा ' मेघा' भाटापारा,फिरितराम ' पटेल ' बलौदाबाजार,राकेश अयोध्या, जगतारन डहरे बिलासपुर,अनुसुइया श्रीवास कोरबा,यशोदा वैष्णव,प्रकाश चंद्र "कांसा" रायगढ़ मुख्य रूप से उपस्थित थे।उपस्थित साहित्यकारों ने अपने मनमोहक गीतों से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंत में अध्यक्षिय उद्बोधन पश्चात संध्या जैन महक ने आभार व्यक्त करते हुए गोष्ठी का समापन किया।
|