Jaunpur News: डीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी सिकरारा का औचक निरीक्षण | Naya Sabera Network
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकड़ी सिकरारा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं की उपलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें सभी आवश्यक दवाई उपलब्ध पायी गयी और मरीजों को दवा दी भी जा रही है। पीएचसी पर एंटी वेनम इंजेक्शन भी उपलब्ध मिला। जिलाधिकारी के द्वारा डा. आकांक्षा सिंह से पूछा गया कि अभी तक कितने मरीज उनके द्वारा देखे गए जिस पर दंत चिकित्सक के द्वारा अवगत कराया गया कि आज उनके द्वारा कुल 20 मरीज देखे गए हैं।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: हेड कांस्टेबल पर महिला के साथ दुर्व्यवहार का आरोप | Naya Sabera Network
इस दौरान उन्होंने पाया कि पीएचसी पर टीकाकरण का कार्य चल रहा था, जिस पर उन्होंने टीका लगवाने आए लोगों से संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि टीका लगवाने के नाम पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है जिस पर लोगों के द्वारा अवगत कराया गया की निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जिलाधिकारी के द्वारा टीका से संबंधित रिकॉर्ड भी देखा गया। उन्होने एम सी टी एस विनय से जन्म प्रमाण पत्र निर्गत होने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि समय से पीएचसी पर उपस्थित होकर मरीजों का संवेदनशीलता के साथ इलाज करें। इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ. आकांक्षा सिंह, डॉ. अजय मौर्या, फार्मासिस्ट साहब लाल प्रजापति, स्टाफ नर्स प्रियंका सिंह, साहिल कुमारी, नेहा, सुषमा सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |