Jaunpur News: युवती को बहला कर भगा ले जाने के आरोपित के खिलाफ केस दर्ज | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को एक सप्ताह पूर्व बहला फुसलाकर कर भगा ले जाने के नामजद आरोपित के खिलाफ पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई युवती के चाचा की तहरीर पर की गई है। 

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: खेती के लिए लाभकारी है ग्रीष्मकालीन जुताई | Naya Sabera Network

गांव निवासी युवती के चाचा ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके घर आजमगढ़ जिले के  दीदारगंज थानांतर्गत बनगांव निवासी अनुराग गौण का आना जाना था। वह हमारी 20 वर्षीय भतीजी को गत 28 अप्रैल की रात बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। भतीजी अपने साथ बीस हजार नकदी और अपनी चाची का जेवर भी ले गयी है। उसका मोबाइल गुरैनी बाजार के एक कबाड़ी के पास से बरामद हुआ है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें