Jaunpur News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार सिंचाई विभाग के बाबू की मौत, दूसरा घायल | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाने के सामने मंगलवार की रात को डीसीएम ट्रक की चपेट में आने से आकर बाइक सवार सिंचाई विभाग के 51 वर्षीय बाबू की मौत हो गयी। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक भाग कर थाने के अंदर चला गया।
जौनपुर मुख्यालय में सिंचाई विभाग में आनंद कुमार पुत्र पतिराज बाबू पद पर तैनात थे। वे क्षेत्र के जगदीशपुर में मकान बनाकर रहते है। उनका पैतृक घर जलालपुर के हरिपुर गांव में है। आनंद कुमार मंगलवार की रात को जफराबाद थाने के सामने स्थित एक मैरिज लॉन में अपने परिचित के शादी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से खाना खाकर बाइक से अपने ऑफिस में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर रंजीत साहनी पुत्र स्वर्गीय भगवान दास निवासी मियांपुर थाना लाइन बाजार के साथ घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: संत नहीं बन सकते तो संतोषी बन जाओ : डॉ. प्रभाकर | Naya Sabera Network
दोनों लॉन से बाइक से जैसे ही जौनपुर वाराणसी मुख्य मार्ग पर पहुंचे। उसी समय जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही डीसीएम ट्रक ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। आनंद कुमार तथा रंजीत कुमार बाइक सहित गिर गए। आनंद कुमार की मौके पर मौत हो गयी।रंजीत साहनी गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहा रंजीत की हालत गंभीर देख कर चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया। मृतक आनंद कुमार का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आनंद के दो पुत्र तथा एक पुत्री है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
|