Jaunpur News: निःशुल्क चश्मा वितरण का कार्यक्रम आयोजित | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Free spectacles distribution program organized | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा प्रोजेक्ट प्रकाश के तहत समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क चश्मा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़ियार द्वारा 97 बच्चों का चश्मा वितरित किया गया। इन बच्चों का परीक्षण 21, 22, 23, 24 अप्रैल 2025 को बी0आर0सी0 केंद्र पर परीक्षण किया गया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बुके एवं साल भेंट कर स्वागत किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चों को चश्मा मिलने से उनको शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी, उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा गया कि चश्मा से बच्चों अपने आसपास के सचित्रों से परिचित हो सकेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को प्रत्येक दिन चश्मा लगाने के निर्देश दिए गए जिससे उनका रोशनी बरकरार रहे तथा समय-समय पर परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में डॉक्टर चैरिटी श्रॉफ से सहायक कार्यक्रम प्रबंधक जमुना प्रसाद गौतम एवं समन्वयक विद्या प्रकाश तथा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय, स्पेशल एजुकेटर ज्योति सिंह, सीमा सिंह, आनंद तिवारी, रुचि यादव, रेनू पटेल एवं अन्य स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: मां दुर्गा स्थापना के लिए 27 कन्याओं ने निकाली कलश यात्रा | Naya Sabera Network


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें