Jaunpur News: कैडेट को युद्ध परिस्थितियों से निपटने का दिया प्रशिक्षण | Naya Sabera Network

jaunpur-news-cadets-given-training-deal-war-situations


नया सवेरा नेटवर्क

जलालपुर, जौनपुर। गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार 98 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल निकेत सिंह नेगी के निर्देशन तथा प्रशासन अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल आलोक सिंह के मार्गदर्शन मे कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में मॉक ड्रिल बुधवार को प्रशासन तथा चिकित्सको की पूरी टीम की उपस्थिति में आयोजित हुआ। लेफ्टिनेंट प्रो चित्रसेन गुप्ता ने कैडेट को युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया। थाना प्रभारी जलालपुर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ ही उन्होंने हवाई हमले एवम उसके बचाव की बिंदुवार जानकारी साझा किया।

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: निःशुल्क चश्मा वितरण का कार्यक्रम आयोजित | Naya Sabera Network

 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र जलालपुर  डॉ हेमंत यादव एवम मेडिकल टीम ने आपातकाल मे प्राथमिक उपचार कैसे करें इस पर उन्होने विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए बताया कि अपने अपने घरों में जरूरी दवाई एवम अन्य सामग्री को रखने की सलाह दी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राघवेन्द्र कुमार पांडेय ने आए हुए सभी प्रभारियों के प्रति आभार व्यक्त किया साथ ही मॉक ड्रिल के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। इस अवसर पर पराऊगंज प्रभारी प्रतिमा सिंह डा पूनम सिंह समेत महाविद्यालय के शिक्षकगण, अन्य क्षेत्रीय नागरिक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें