UP News: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका और उसकी बहन को गोली मारी, फिर खुद की सुसाइड की कोशिश | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने शुक्रवार को खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। युवक ने घर में घुसकर अपनी प्रेमिका उसकी छोटी बहन को गोली मार दी। यही नहीं, आरोपी युवक ने इसके बाद अपने आप को भी गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। तीनों को खून से लथपथ हाल में अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

युवक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया है। तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सिविल लाइंस इलाके की बताई जा रही है। गोली चलने की आवाज पर लड़की की मां और आसपाास के लोग आ गए तो कमरे में दोनों लड़कियों और युवक को खून से लथपथ देखकर दंग रह गए। आननफानन में तुरंत तीनों को मेडिकल कॉलेज बीआरडी अस्पताल ले जाया गया। युवक आजमगढ़ का रहने वाला है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | अमेरिका में मंदी के आसार-वर्ल्ड टैरिफ वार में अमेरिका की अर्थव्यवस्था में 0.3 फ़ीसदी की गिरावट से जोरदार झटका-भारत को अवसर की उम्मीद  | Naya Sabera Network

रिश्ते में मौसेरा भाई लगता है युवक

आजमगढ़ निवासी मनदीप यादव (25) पुत्र रामजीत यादव रिश्ते में घायल प्रेमिका का मौसेरा भाई लगता है। पूजा यादव से उसके रिश्ते में बहन लगती है। पूजा के पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। आरोपी युवक उससे एकतरफा इश्क करता था। वर पूजा से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार ने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी थी जिससे वह काफी नाराज था। शुक्रवार की दोपहर में करीब 2 बजे मनदीप पूजा के घर पहुंचा और वारदात को अंजाम दे डाला।

पेट और सीने में दागी गोलियां

मनदीप पूजा के घर पहुंचा तो पहले उसकी बहन दरवाजे पर मिली और उसे अंदर जाने से रोकने लगी। इसपर मनदीप ने पहले छोटी बहन को दो गोली मारी जिससे वह जमीन पर गिर गई। आवाज सुनकर पूजा निकली तो उसने उसके सीने और पेट में गोली मार दी जिससे वह भी बेसुध होकर गिर पड़ी। इसके बाद उसने खुद को भी पेट और सीने में गोली मारकर जान देने की कोशिश की। गोलियां की आवाज सुनकर लड़कियों की मां भी आ गई। आसपास के लोग जुटे और तीनों को अस्पताल लेकर गए।

मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम

घटना के बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पूछताछ में पता चला कि आरोपी लड़की पूजा से एकतरफा इश्क करता था। युवक रिश्तेदारी में था और दूर का मौसेरा भाई लगता था। पूजा यादव चार भाई बहन हैं। घायल बहनों के अलावा एक भाई नौकरी करता है जबकि एक और बहन भी स्कूल में शिक्षिका है। वारदात के समय दोनों घर पर नहीं थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Admissions Open – Session 2025-26 Mount Litera Zee School 📍 School Address Mount Litera Zee School, Jaunpur 📞 Contact 7311171181 7311171182 Naya Sabera Network
Ad

नया सबेरा का चैनल JOIN करें