National: मेधावी विद्यार्थियों का किया गया सम्मान | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। मीडिया टुडे एवं महर्षि संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 21 मई 2025 को भोपाल के महर्षि मंगलम में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्देश्य शहर के उन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित करना है, जिन्होंने 10वीं, 12वीं कक्षा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें | भारत का अतिथि देवो भव: बनाम अमेरिका का अतिथि अपमान भव: | Naya Sabera Network
कार्यक्रम में सम्मानित अतिथिगणों में सीबी तिवारी वरिष्ठ अधिकारी गृह मंत्रालय भारत सरकार, राजीव शर्मा वरिष्ठ आईएएस व पूर्व कमिश्नर शहडोल संभाग, मुन्ना सिंह डीआईजी सीआरपीएफ भोपाल, मशहूर पर्वतारोही 55 वर्षीय ज्योति रात्रे, सांची दुग्ध संघ के वरिष्ठ अधिकारी आरपीएस तिवारी, मीडिया टुडे के फाउंडर डायरेक्टर अनुज यादव, एग्जीक्यूटिव एडिटर अजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त निदेशकगण रोहित यादव व रामस्वरूप लोवंशी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि संस्थान के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड डाॅ. गिरीश चंद्र वर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम में न केवल छात्रों को उनकी मेहनत के लिए सम्मानित किया गया, बल्कि अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करें। मीडिया टुडे का यह प्रयास राज्य के युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।महर्षि विद्या मंदिर, रतनपुर भोपाल के महर्षि मंगलम में मेधावी छात्र अभिनंदन सह अभिभावक सम्मान समारोह-2025 का आयोजन किया गया। विद्यालय का मुख्य उद्देश्य सामान्य और अति सामान्य वर्ग के बच्चों को शिक्षा देना है। संस्थान का उद्देश्य आय अर्जित करना नहीं, बल्कि बच्चों को शिक्षा के साथ चरित्र का निर्माण करना भी है।
![]() |
विज्ञापन |