UP News: चोरी किए मोबाइल व नगदी के साथ आरोपी की गिरफ्तार | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल चोर को पुलिस ने मंगलवार तड़के गंगा घाट से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी के छह मोबाइल फोन, 720 रुपये नकद और एक बैग बरामद किया गया। उससे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सटीक सूचना के आधार पर राजाघाट की सीढ़ियों से आरोपी पवन कक्ररानिया पुत्र ओमप्रकाश कक्ररानिया, निवासी सालकिया, जिला हावड़ा, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना दशाश्वमेध में मुकदमा संख्या 77/2025, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें | UP News: महिला कांस्टेबल ने फांसी लगाई, फंदे से लटका मिला शव | Naya Sabera Network
उसके पास से एक नोकिया कीपैड फोन, एक सैमसंग एंड्रॉइड फोन, एक एमआई गोल्डन रंग का फोन, एक इंफ्लिक्स फोन, एक वीवो फोन, एक रियलमी फोन, 720 रुपये नकद व एक काले रंग का बैग बरामद किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से वाराणसी आया था। आर्थिक तंगी के चलते गंगा आरती के दौरान भीड़भाड़ का फायदा उठाकर दशाश्वमेध घाट और शीतला घाट से मोबाइल चोरी करता था। चोरी के पैसों से अपना खर्च और नशे की लत पूरी करता था। वह मोबाइल फोन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी शीतलाघाट उपनिरीक्षक राम स्वरूप सिंह, कृष्ण देव उपाध्याय, अभिषेक त्रिपाठी, प्रशिक्षु उपनिरीक्षक विशाल कुमार, कांस्टेबल अवधेश कुमार व रमेश चंद्र यादव शामिल थे।
![]() |
| Ad |
