Jaunpur News: जफराबाद में हुई पिकअप लूट का खुलासा | Naya Sabera Network
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के बाईपास पर बीते 17 अप्रैल की रात बदमाशों द्वारा की गई पिकअप लूट कांड का खुलासा घटना के 7वें दिन गुरुवार को एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने जफराबाद थाने से की। एक तरफ जहां घटना का खुलासा करते हुए सहयोगी अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। गुरुवार को जफराबाद थाने में पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी सिटी ने पिकअप लूट घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त शाहगंज से ही पिकप की रेकी कर रहा था और इस कार्य के लिये उसने गोतस्कर दिलशाद को रेकी की सूचना लगातार देता रहा। घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी दिलशाद अपने कुल और 3 साथियों के साथ मिलकर उक्त लूटकांड को अंजाम दिया था। लूटकांड को लेकर पुलिस लगातार जनपद सहित आजमगढ़ जिले के क्षेत्रों में अपनी छानबीन कर रही थी। पुलिस सूत्रों और सर्विलांस के जरिये घटना में सहयोगी सलमान उर्फ साहिल निवासी शाहगंज को पुलिस ने बेलांव पुल के पास से स्थित जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई पिकअप तथा लूट में प्रयुक्त की गई स्कार्पियो भी बरामद की है। पुलिस के अनुसार लूट में प्रयुक्त स्कार्पियों किसी अन्य व्यक्ति की है, जिसे कुछ पैसे देकर दिलशाद ने उसे अपने पास रख लिया था। लूटकांड का पर्दाफास करने वालों में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव, एसओजी प्रभारी रामजनम यादव, उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय सहित सर्विलांस की टीम रही। आरोपी का पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: युवक के साथ बर्बरता पर एसओ और दो सिपाही लाइन हाजिर | Naya Sabera Network
विज्ञापन |