Mumbai News: चंद्रमणि उपाध्याय की सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न | Naya Sabera Network

Mumbai News Retirement felicitation ceremony of Chandramani Upadhyay concluded Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित मुंबई पब्लिक स्कूल, केतकीपाड़ा दहिसर के आदर्श शिक्षक चंद्रमणि उपाध्याय का आज सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र ने की। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व का गुण सिखाता है खेल: अनिल गलगली | Naya Sabera Network

उन्होंने उपाध्याय की लंबी शैक्षणिक सेवाओं की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में नेचुरा हिल्स के निदेशक डॉ. नागेश पांडे तथा फिल्म निर्देशक धरम पाजी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन आचार्य गुलाबधर पांडे ने किया। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका शैला पाण्डेय, गंगा परिहार, प्रणिता फोफड़े, मोहिनी, स्वेता संखे, श्वेता संखे, मानसी मोहन म्हात्रे, सिरकर, ज्ञानी विश्वकर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। मनपा शिक्षक के रूप में 32 वर्षों तक सेवा करने वाले उपाध्याय एक अच्छे पत्रकार के रूप में भी जाने जाते  हैं।

*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें