Mumbai News: अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व का गुण सिखाता है खेल: अनिल गलगली | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। घाटकोपर (पूर्व) पंतनगर स्थित आचार्य अत्रे मैदान के जीकेपी बास्केटबॉल कोर्ट पर शासन की खेलविषयक आधारभूत सुविधाओं के अंतर्गत जिला क्रीड़ा कार्यालय (मुंबई उपनगर), मनपा शारीरिक शिक्षा विभाग और घाटकोपर क्रीड़ा प्रतिष्ठान (जीकेपी) के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क हैंडबॉल और बास्केटबॉल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।
यह भी पढ़ें | Jaunpur News: चन्दवक पुलिस ने प्रभु श्री राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार | Naya Sabera Network
इस शिविर में आरटीआई कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गलगली ने सद्भावना भेंट दी। इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से संवाद करते हुए शिक्षा के साथ-साथ खेल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक तंदुरुस्ती ही नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व के गुण भी सिखाते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्रीनाथ पाटील, एन.आई.एस. प्रशिक्षक राहुल वर्मा, अजय सोडा और मुख्य प्रशिक्षक सचिन मठपती उपस्थित थे। सभी ने अनिल गलगली का गर्मजोशी से स्वागत कर उनका अभिनंदन किया।
![]() |
विज्ञापन |