Jaunpur News: जनता की पहुंच पुलिस के पास होगी आसान : आयुष श्रीवास्तव | Naya Sabera Network

Jaunpur News Public's access to police will be easy Ayush Srivastava Naya Sabera Network

एसपी सिटी ने किया पुलिस चौकी / बूथ  का उद्घाटन

आप सबकी सेवा में पुलिस हमेशा समर्पित : सीओ केराकत

नया सवेरा नेटवर्क

मुफ्तीगंज, जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने रविवार की शाम को थाना क्षेत्र भुइली बाजार के पास नवनिर्मित पुलिस चौकी / बूथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस पुलिस चौकी / बूथ के बनने से जहां जनता की पहुंच पुलिस के पास आसान होगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस को जनता को सुरक्षा प्रदान करने में काफी सहूलियत होगी। जनपद की सीमा से सटे होने की वजह से गैर जनपद के अपराधियों पर अंकुश लगेगा। 

यह भी पढ़ें | Mumbai News: वरिष्ठ समाजसेवी देवनारायण सिंह का निधन | Naya Sabera Network

सीओ केराकत अजित कुमार रजक ने कहा कि पुलिस हमेशा आप सबकी सेवा में समर्पित है। पुलिस आप तक पहुंच आपकी समस्या का त्वरित निस्तारण कर सके, इसलिए इस पुलिस चौकी / बूथ का निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में जहां लोगों का आवागमन अधिक है, वहां वहां पर पुलिस बूथ का निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर थानाध्यक्ष फूलचन्द पांडेय, चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश, संतोष सिंह, प्रदीप सिंह, सत्यानंद चौबे, विपुल सिंह हैप्पी, अमित सिंह टीका, विशाल सिंह, मोहम्मद नायब, मनीष सिंह, डॉ. जयंत सिंह, विजय दुबे, सुभाष यादव, राजेश्वर यादव, सूबेदार यादव, मंटू सिंह, नागेंद्र राजभर, गोलू यादव सहित भारी संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें