Jaunpur News: प्रदेश के विधि सलाहकार मनोनीत हुए एड. सेवालाल पाल | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर। शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेफर्ड धामू पाल एवं प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश राजेश कुमार पाल तथा संगठन के शीर्ष नेतृत्व ने ग्राम ऊदपुरगेल्हवा निवासी तहसील बदलापुर के अधिवक्ता सेवालाल पाल को प्रदेश विधि सलाहकार मनोनीत किया है। प्रदेश विधि सलाहकार मनोनीत किए जाने पर सेवा लाल पाल ने हर्ष और गौरव की अनुभूति किया है। उन्होंने बताया कि यह दायित्व संगठन के प्रति मेरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण का सम्मान है। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें | Ameesha Patel to Attend the Launch of "Dhoop" With Limbuni Nagesh Lokhande | Naya Sabera Network
उन्होंने बताया कि एक विधि सलाहकार के रूप में उनकी भूमिका संगठन के सभी कानूनी मामलों को सुचारू रूप से संचालित करने, संगठन के हितों की रक्षा करने और समाज के वंचित वर्गों को न्याय दिलाने में सहयोग करने की होगी। मनोनयन पर उन्होंने संकल्प लिया है कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे। सेवा लाल पाल को प्रदेश विधि सलाहकार मनोनीत किए जाने पर राम अभिलाष पाल, प्रमोद पाल अधिवक्ता, मनोज यादव, डॉक्टर दिलीप पाल , रामचंद्र पाल, अनिल कुमार पाल, सुनील पाल, रमेश पाल, पंडित पाल एवं अधिवक्ता संघ बदलापुर के अध्यक्ष राजदेव यादव, महामंत्री जीतेन्द्र सिंह आदि लोगों ने बधाई दिया है।
विज्ञापन |