UP News: छात्रावास की छठवीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

रायबरेली। देश के प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान राजीव गांधी पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी संस्थान में पढ़ने वाले एमबीए थर्ड ईयर के छात्र की छात्रावास की शुक्रवार को छठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। इस मामले में कॉलेज प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अमेठी के जायस में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी (आरजीआईपीटी) में बिहार के पटना का रहने वाला अभिनव आंनद एमबीए थर्ड ईयर का छात्र था। छात्र कॉलेज के छात्रावास में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था। आज वह छात्रावास की छठवीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कॉलेज प्रशासन आनन फानन में छात्र को रायबरेली के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

UP News: आगरा में ऑटो रिक्शा चालक महिला के साथ गैंगरेप | Naya Sabera Network


Admission Open 2025-26: ANJU GILL ACADEMY | Katghara, Sadar, Jaunpur  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें