UP News: चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है श्री मद् देवी भागवत डां कौशलेंद्र महाराज | Naya Sabera Network

UP News Shri Maddevi Bhagwat Dr. Kaushalendra Maharaj makes one characterful and cultured Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। सुरेन्द्र नगर लखनऊ में श्रीमद् देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई थी। कथावाचक डॉ. कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महराज ने दूसरे दिन शुक्रदेव आगमन, नारदजी की कथा, राजा परीक्षित को श्राप तथा विदुर कथा का प्रसंग सुनाया। कथा का संक्षेप में सार बताते हुए कहा मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पुण्यों का उदय होने पर ही श्रीमद् देवी भागवत जैसी भगवान की दिव्य कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है।

भागवत रूपी गंगा की धारा पवित्र और निर्मल है, जो पापियों को भी तार देती है। कार्यक्रम में सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, बेटियों को शिक्षा, संस्कार आदि पर भी प्रकाश डाला गया श्रीमद देवी भागवत कथा व्यक्ति में मानवीय गुणों का समावेश कर उसे चरित्रवान व संस्कारवान बनाती है। जिससे व्यक्ति स्वयं को सबल बनाता है और अपनी उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: श्री हनुमान सिद्ध पीठ मंदिर में महाआरती और महाभंडारा सम्पन्न | Naya Sabera Network

यह विद्या का अक्षय भंडार है। कथा व्यास कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से व्यक्ति सीधे भगवान की शरण में पहुंचता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा को त्रिवेणी कहा गया है। यमुना तट पर रची गई भगवान की लीलाओं को सरस्वती के तट पर लिखा गया और गंगा तट पर सुनाया गया।

उन्होंने कहा कि सनकादिक ऋषियों ने सर्वप्रथम हरिद्वार में ही सप्तऋषि क्षेत्र में गंगा तट पर श्रीमद देवी भागवत कथा का वाचन किया था। इस मौके पर यज्ञाचार्य पं. अतुल शास्त्री, सूरज दास, राम, उदय दास सुमन मिश्रा, कमलावती मिश्रा, कंचन पाण्डेय, लज्जा, मंजू, मानसी, रश्मि, उमा, शिवा, वंदना, विभा, रेनू, अन्नपूर्णा, रागनी, प्रिया, प्रिति, रजना आदि रहे लोग अधिक संख्या में रहें।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें