Jaunpur News: जौनपुर के दो होनहारों को ताइक्वांडों में मिला ब्लैक बेल्ट | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले में 14 वर्षों से संचालित मां लालती ताइक्वांडो क्लब के 2 होनहार खिलाड़ियों ने एक बार फिर जौनपुर का मान बढ़ाया है। 9 वर्ष के खिलाड़ी उत्कर्ष श्रीवास्तव और 15 वर्ष के खिलाड़ी कनक प्रसाद ने दक्षिण कोरिया के कुकीवान यूनिवर्सिटी से ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट का सर्टिफिकेट प्राप्त किया। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मास्टर प्रवीण मिश्रा ने बताया कि ब्लैक बेल्ट ताइक्वांडो में एक मास्टर डिग्री होती है। 

Jaunpur News: Two promising youth from Jaunpur got black belt in Taekwondo | Naya Sabera Network

यह भी पढ़ें | Jaunpur News: ताइक्वांडों की संस्था सिद्धी एकेडमी के द्वितीय ब्रांच का हुआ शुभारंभ | Naya Sabera Network

यह ब्लैक बेल्ट भी कई ग्रेड में होता है। ब्लैक बेल्ट पाने के लिए एक पुमसे की ट्रेनिंग और एग्जाम देना होता है। पुमसे का मतलब एक खिलाड़ी की बॉडी लैंग्वेज एकदम स्मार्ट और लचीली होनी चाहिए, जिसका टेस्ट होता है इसमें पुमसे के साथ साथ ब्रेकिंग और सारे किक का परफॉर्मेश दिखाना पड़ता है। ब्लैक बेल्ट खिलाड़ियों को ताइक्वांडो टीम के अध्यक्ष तरुण शुक्ला, उपाध्यक्ष डॉ. आशुतोष मिश्रा और टीम मैनेजर मनोज मिश्रा ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें | Mumbai News: श्री हनुमान सिद्ध पीठ मंदिर में महाआरती और महाभंडारा सम्पन्न | Naya Sabera Network

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन

 


नया सबेरा का चैनल JOIN करें