UP News: हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के पास देर रात लगी आग | Naya Sabera Network

UP News: हजरतगंज मेट्रो स्टेशन के पास देर रात लगी आग | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। हजरतगंज के हलवासिया बिल्डिंग में गुरुवार देर रात को एक मकान में आग लग गई। मकान में एक वृद्धा और एक महिला फंस गईं। दमकल ने उन्हें किसी तरह से बाहर निकाला और तीन गाड़ियों से आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। एलआईसी के सामने हलवासिया बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर छत पर बने मकान में सुमन सिंह (88)और ऋतु सिंह रहती हैं।

यह भी पढ़ें | खाना बनाने के बाद तवे को कभी भी गैस पर नहीं छोड़ना चाहिए | Naya Sabera Network
रात करीब 12: 15 बजे मकान में आग की लपटें उठती देख दोनों महिलांए घबरा गईं। खुद को लपटों में घिरता देख महिलाएं मदद को चीख पुकार करने लगीं। किसी तरह से ऋतु ने घटना की जानकारी दमकल को दी और आग बुझाने लगीं। इस बीच एफएसओ  हजरतगंज रामकुमार रावत तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल दो टीमों में बंट गई।

 पहली टीम आग बुझाने में जुट गई। जबकि दूसरी टीम आनन फ़ानन दोनों को बाहर निकालने में जुट गई। दमकल लेडर के ज़रिए दूसरी मंजिल पर पहुंची। दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिर आग पर काबू पाने में जुट गए। इस बीच मकान की छत गिर गई। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पूरी तरह से बुझा ली। एफएसओ ने बताया की हादसे में कोई जनहानि नहीं हो पाई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण स्पस्ट नहीं हो सका है।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें