UP News: ट्रैक्टर ट्राली और ट्राला की आमने-सामने भिड़ंत में चालक की मौत, परिचालक घायल | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
कानपुर। घाटमपुर थाना क्षेत्र के तेज़कमलपुर मोड़ के पास सोमवार को ट्राला और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्राला चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें | UP News: रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव | Naya Sabera Network
घटना तेज़कमलपुर मोड़ के पास की है। घाटमपुर से कानपुर जा रहे ट्राला की सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्राला चालक दहिला लोनी कटरा बाराबंकी निवासी अनमोल वर्मा उर्फ शिव प्रसाद की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाराबंकी के खरसतीया के रहने वाले हरिकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से पतारा सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना देने के साथ शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
विज्ञापन |